दुनिया के 24 करोड़ लोग खरीद चुके हैं ये रेडमी सीरीज फोन

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

दुनिया के 24 करोड़ लोग खरीद चुके हैं ये रेडमी सीरीज फोन

Anjali Yadav 29-10-2021 15:53:51

अंजलि यादव,          
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,          


नई दिल्ली: रेडमी नोट सीरीज की कथित तौर पर वैश्विक स्तर पर 240 मिलियन (24 करोड़) से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है, कंपनी ने घोषणा की है। इस साल फरवरी में, शाओमी ने कहा था कि रेडमी नोट सीरीज के स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री 200 मिलियन (20 करोड़) यूनिट को पार कर गई है। कहने का तात्पर्य यह है कि सीरीज ने पिछले सात महीनों में और 40 मिलियन (4 करोड़) यूनिट्स की शिप की। शाओमी द्वारा 2014 में पहला रेडमी नोट सीरीज फोन लॉन्च किया गया था। तब से, चीनी स्मार्टफोन निर्माता लाइनअप में लगातार नए हैंडसेट पेश कर रही है, जिसमें रेडमी नोट 11 सीरीज सबसे लेटेस्ट है। इसके अलावा, शाओमी ने कहा कि वह इस महीने के अंत तक 10,000 स्टोर के वैश्विक मीलस्टोन तक पहुंच जाएगा।

रेडमी के जनरल मैनेजर लू वेइबिंग का हवाला देते हुए IThome की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रेडमी नोट सीरीज की वैश्विक बिक्री 240 मिलियन यूनिट को पार कर गई है। यह घोषणा गुरुवार, 28 अक्टूबर को रेडमी नोट 11 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के दौरान की गई। हालांकि, शाओमी ने रेडमी नोट सीरीज़ में अलग-अलग पीढ़ियों के फोन के लिए अलग-अलग आंकड़े शेयर नहीं किए हैं।

 

इस शहर में होगा शाओमी का 10,000वां स्टोर
इसके अलावा, वीबो पर लू वेइबिंग ने घोषणा की कि कंपनी अक्टूबर के अंत तक 10,000 से अधिक शाओमी स्टोर खोल देगी। 10,000वां स्टोर शेनझेन हैप्पी
हार्बर स्टोर होगा। इस साल फरवरी में ही, शाओमी ने घोषणा की थी कि उसकी रेडमी नोट सीरीज की वैश्विक बिक्री 200 मिलियन यूनिट को पार कर गई है। शाओमी ने गुरुवार को चीन में Redmi Note 11 सीरीज का अनावरण किया। नई रेंज में तीन स्मार्टफोन Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro, और Redmi Note 11 Pro+ शामिल हैं।

 

Redmi Note 11 सीरीज में क्या है खास
रेडमी नोट 11 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट है। यह 8GB तक रैम पैक करता है और 128GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। रेडमी नोट 11 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो+ बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा समान स्पेसिफिकेशन पेश करते हैं। दोनों हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और होल-पंच डिज़ाइन है। दोनों वेरिएंट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट से लैस है जिन्हें 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज 256GB तक है। दोनों स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। रेडमी नोट 11 प्रो+ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी से लैस है जबकि रेडमी नोट 11 प्रो में 5000mAh की बैटरी है जिसे 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने के लिए रेट किया गया है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :